14 march का इतिहास | 14 march Historical Events World And India


1 फ्रांस कॉलाेन, बावारिया,और स्वीडन ने 1647 में 30 साल चले युद्ध के बाद संघर्ष विराम समझौते पर हस्ताक्षर किये।
2 इटली के राजा विट्टोरियो इमैनुअल तृतीय 1912 में जानलेवा हमले में घायल हुए।
3 तुर्की और सर्बिया ने 1914 में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।
4 सन 1931 में भारत की पहली बोलती फिल्म
5 राजकुमार महेंद्र सन 1955 में नेपाल के राजा बने।
6 मोनाको में शाही परिवार राजकुमारी ग्रेस ने 1958 में एक पुत्र को जन्म दिया उसीकी ख़ुशी में मोनाको में 101 तोपों की सलामी दी गई।
7 इजरायली मंत्रिमंडल ने 1965 में पश्चिमी जर्मनी के साथ राजनयिक संबंध बहाल करने पर सहमति दी।
8 अमेरिका ने सन 1976 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया।
9 तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक ने 1983 में 23 साल में पहली बार तेल कीमतों में कटौती की।
10 गणित प्रेमियों के लिए खास दिन
11 आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 1993 में 18 वर्ष की आयु में तस्मानिया के लिये खेलते हुये दो शतक जड़े।
12 आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने 1993 में 18 वर्ष की आयु में तस्मानिया के लिये खेलते हुये दो शतक जड़े।
13 स्पेन का कार्लोस मोया 1999 में विश्व का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बना।
14 चीन में निजी सम्पत्ति को क़ानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए 2004 में संविधान में संशोधन।
15 विक्ट्री समूह ने 2008 में ब्रिटेन की प्रसिद्ध स्विचगियर निर्माता कंपनी